मीजल्स-रूबेला उन्मूलन के लिए केचअप अभियान शुरू, 6 दिसंबर तक चलेगा टीकाकरण
गौतमबुद्ध नगर। जिले में मीजल्स-रूबेला उन्मूलन के लिए राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 25 नवंबर से 6 दिसंबर 2024 तक केचअप अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान का शुभारंभ सोमवार को जिला अस्पताल में किया गया। कार्यक्रम में डिप्टी सीएमओ डॉ. मोहम्मद उबेद कुरैशी और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आर.के. सिंह मौजूद रहे।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आर.के. सिंह ने बताया कि अभियान के तहत जिले के सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पतालों पर मीजल्स-रूबेला टीके लगाए जाएंगे। इसमें पांच साल तक के उन बच्चों को शामिल किया जाएगा, जो अब तक एमआर1 और एमआर2 टीके से वंचित रह गए हैं।
उन्होंने बताया कि यह अभियान मीजल्स-रूबेला जैसे घातक रोगों के उन्मूलन के लिए चलाया जा रहा है। सभी अभिभावकों से अपील की गई है कि वे अपने बच्चों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर लाकर टीकाकरण अवश्य कराएं।
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने अभियान को सफल बनाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की हैं। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीके उपलब्ध कराए गए हैं और लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।