नोएडा- ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण का कहर: स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई गईं, जानिए कब तक रहेंगे बंद
गौतम बुद्ध नगर जिले में प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए प्री-स्कूल से कक्षा 12 तक की सभी भौतिक कक्षाओं को 26 नवंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशानुसार, दिल्ली-एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गंभीर+ श्रेणी में पहुंच गया है, जिसमें AQI का स्तर 450 से अधिक रिकॉर्ड किया गया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने कहा कि सभी स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि वे इस आदेश का कड़ाई से पालन करें।
प्रदूषण के इस गंभीर स्तर ने बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर अभिभावकों की चिंता बढ़ा दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय बच्चों को घर के अंदर रखने और प्रदूषित हवा से बचाने की सख्त जरूरत है। वहीं, प्रशासन प्रदूषण की स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास में जुटा हुआ है।