आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने एचसीएल टेक का दौरा किया: प्रौद्योगिकी के भविष्य को समझने का अवसर

ग्रेटर नोएडा, 25 नवम्बर 2024:
आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा के बी.टेक. सीएसई (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) के छात्रों को नोएडा स्थित एचसीएल टेक्नोलॉजीज कैंपस का दौरा करने का शानदार अवसर प्राप्त हुआ। इस औद्योगिक दौरे का उद्देश्य छात्रों को अकादमिक शिक्षा और उद्योग में उभरती प्रौद्योगिकियों के बीच सेतु बनाने का था।

डॉ. मयंक गर्ग (निदेशक, आईटीएसईसी) की दूरदर्शिता के तहत आयोजित यह दौरा छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), मशीन लर्निंग (एमएल) और डेटा साइंस (डीएस) के क्षेत्र में अत्याधुनिक प्रगति से अवगत कराने के लिए आयोजित किया गया था।

इस दौरे के दौरान श्री सारांश सक्सेना (जनरल मैनेजर, गुवी-एचसीएल टेक) और श्री जतिन छोकड़ा (बीडीएम बिजनेस एलायंसेस, गुवी-एचसीएल टेक) ने छात्रों को एआई, एमएल और डीएस के क्षेत्र में आनेवाले अवसरों और चुनौतियों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। उनके सत्रों में छात्रों को तकनीकी प्रगति, वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोग और उद्योग की दिशा के बारे में गहरी जानकारी प्राप्त हुई।

इसके अलावा, छात्रों को हैंड्स-ऑन डेमो देखने का भी अवसर मिला, जिससे उनका सिद्धांत ज्ञान व्यावहारिक अनुभव से जोड़ा गया। कार्यक्रम के दौरान एक इंटरएक्टिव क्विज़ सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों ने अपनी जानकारी का प्रदर्शन किया और विजेताओं को गुवी-एचसीएल टेक द्वारा सम्मानित किया गया।

आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने इस अवसर का भरपूर लाभ उठाया। एक छात्र ने कहा, “एचसीएल टेक का दौरा मेरे लिए एक मील का पत्थर था। इससे न केवल मेरा दृष्टिकोण विस्तारित हुआ, बल्कि मुझे इन क्षेत्रों में गहरी रुचि उत्पन्न हुई।”

यह औद्योगिक दौरा श्री घनश्याम यादव और श्री प्रवीण गौतम (सहायक प्रोफेसर, सीएसई) द्वारा समन्वित किया गया, जिनकी योजना और समर्पण ने इस अनुभव को सफल और यादगार बना दिया।

आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज की यह पहल छात्रों को उद्योग-संरेखित शिक्षा प्रदान करने और उन्हें भविष्य की प्रौद्योगिकियों के साथ जोड़ने में एक महत्वपूर्ण कदम है। एचसीएल टेक के साथ इस अकादमिक सहयोग ने कॉलेज की प्रतिष्ठा को और मजबूत किया है।

#ITSEngineeringCollege #HCLTech #IndustrialVisit #AI #ML #DataScience #FutureOfTechnology #BTechCSE #InnovativeLearning #AcademicExcellence

यह भी देखे:-

विश्व पर्यावरण दिवस : बीटा -2 ग्रेटर नोएडा में हुआ वृक्षारोपण   
आईटीएस में एमबीए विभाग में ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित
एस्टर पब्लिक स्कूल में सीबीएसई फूटबाल टूर्नामेंट , देश-विदेश की50 टीम लेंगी हिस्सा
गाँव की बच्चियों ने किया निर्मित सी सी मार्ग का उद्घाटन
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विशेषः जम्मू में बनेगा प्रदेश का पहला तारामंडल
गौतमबुद्ध नगर से गैर जोन के लिए रिलीव हुए इन कोतवाली के प्रभारी 
रोल बॉल प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का हुआ स्वागत
जेपी इंटरनेशनल स्कूल इंटरेक्ट क्लब के अलंकरण समारोह का आयोजन
LOCKDOWN के दौरान छात्र नेता प्रभांशु नागर की शानदार मुहिम
जी.एल बजाज प्रबन्धन संस्थान को मिला अवार्ड ऑफ एक्ससलेंस का सम्मान
मेरठ में राष्ट्रोदय कार्यक्रम में गौतमबुधनगर से 15 हज़ार स्वयं सेवक करेंगे शिरकत
मोदी सरकार ने किसानों को दिया एक और बेहतरीन तोहफा
नया संकट: कोरोना के बीच एक और खतरा, पश्चिम अफ्रीकी देश में मिला घातक 'मारबर्ग' वायरस का पहला मामला
बड़ी खबर : एसटीएफ के हत्थे चढ़ा गौरव चंदेल का हत्यारोपी
खैरपुर गुर्जर व रायपुर बांगर के लीज बैक के प्रकरण जल्द निपटेंगे
गलगोटिया यूनिवर्सिटी : भारतीय कार्टिंग रेस और फॉर्मूला इम्पीरियल 2024 का हुआ समापन