गलगोटियाज विश्वविद्यालय में “अनुसंधान 2024” का आयोजन: नवाचार, शोध और सहयोग की दिशा में ऐतिहासिक कदम
गलगोटियाज विश्वविद्यालय, 25 नवम्बर 2024:
शिक्षा के क्षेत्र में नयी क्रान्ति लाने के लिए गलगोटियाज विश्वविद्यालय ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए 26-27 नवम्बर 2024 को आयोजित होने वाले “अनुसंधान 2024” – उत्तर क्षेत्र कार्यक्रम के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। यह कार्यक्रम भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) के तत्वावधान में, नवाचार, शोध और शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने का महत्वपूर्ण अवसर बनेगा।
विशिष्ट अतिथि डॉ. देवकान्ता पहाड़ सिंह होंगे सम्मानित
इस कार्यक्रम में डॉ. देवकान्ता पहाड़ सिंह, वैज्ञानिक, निदेशक डीआईबीईआर (DIBER), हल्द्वानी को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। गलगोटियाज विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर, डॉ. के. मल्लिखार्जुन बाबू ने इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी और बताया कि इस आयोजन में 40 से अधिक विश्वविद्यालयों के 700 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे। यह आयोजन शिक्षा, नवाचार और शोध के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
प्रो वाइस चांसलर डा. अवधेश कुमार का योगदान
प्रो वाइस चांसलर डा. अवधेश कुमार ने कहा, “हमें हमेशा नया सोचना होगा, नयी रिसर्च करनी होगी। पुराने तरीकों से हम विद्यार्थियों का समुचित विकास नहीं कर सकते।” इस दिशा में गलगोटियाज विश्वविद्यालय ने “एक्टिव टीचिंग लर्निंग” प्रक्रिया को अपनाया है, जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सके।
सीईओ डा. ध्रुव गलगोटिया ने कहा
विश्वविद्यालय के सीईओ डा. ध्रुव गलगोटिया ने कहा, “हमारा विश्वविद्यालय अपने अनुसंधान और अकादमिक नवाचार के लिए जाना जाता है। अनुसंधान 2024 (उत्तर क्षेत्र) की मेज़बानी करते हुए हमें गर्व महसूस हो रहा है। यह आयोजन भविष्य के नवोन्मेषकों को प्रेरित करने और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने में अहम साबित होगा।”
इस दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान, नवाचार और शोध को बढ़ावा देने वाले महत्वपूर्ण सत्रों का आयोजन होगा, जो शिक्षा और उद्योग के बीच एक पुल का कार्य करेंगे। गलगोटियाज विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित यह सम्मेलन छात्रों और शोधकर्ताओं के लिए एक प्रेरणास्त्रोत बनकर सामने आएगा।
#GalgotiyaUniversity #Research2024 #Innovation #HigherEducation #AcademicExcellence #AIU #NorthZone #Collaboration