पत्नी के ऊपर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा । थाना बिसरख पुलिस ने पत्नी पर जानलेवा हमला करने के आप में पति को गिरफ्तार कर लिया है। थाना बिसरख के प्रभारी ने बताया कि राजा पुत्र पवन शर्मा ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी बहन अंजू कौशिक की शादी वर्ष 2013 में ईशु कौशिक उर्फ देवेश कौशिक पुत्र अशोक कुमार निवासी जनपद कानपुर के साथ हुई थी। पीड़ित के अनुसार उसकी बहनोई ईशु कौशिक ने उसकी बहन अंजू कौशिक के ऊपर 23 नवंबर को धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या करने का प्रयास किया। पीड़ित के अनुसार उसके बहनोई मौजूदा समय में शिव मंदिर के पास तिगरी गोलचक्कर पर रहते हैं। पीड़ित के अनुसार उसकी बहन के गले और शरीर के अन्य जगहों पर गहरे जख्म हुए हैं। अत्यंत गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।