गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित चल रहे पारदी गिरोह के 25-25 हजार के ईनामी तीन बदमाश गिरफ्तार

नोएडा । उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित विभिन्न प्रांतो में लूटपाट, चोरी की वारदातें करने वाले पारदी गिरोह के 25-25 हजार रुपए के तीन इनामी बदमाशों को थाना सेक्टर 113 पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। तीनों बदमाश गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित थे। इनके खिलाफ वर्ष 2022 में थाना सेक्टर 49 में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। इनके गैंग के कई लोग पूर्व में नोएडा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जा चुके हैं।
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) राम बदन सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर सोमवार को थाना सेक्टर 113 पुलिस ने पारदी गिरोह के तीन सक्रिय बदमाश वीरेंद्र वर्मा पुत्र बंगाली वर्मा, हिमांशु पुत्र वीरेंद्र वर्मा तथा मयूर वर्मा को गिरफ्तार किया है। इन्होंने बताया कि तीनों बदमाश थाना सेक्टर 49 पुलिस द्वारा वर्ष 2022 में दर्ज किए गए गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहे थे। इनकी गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। उन्होंने बताया कि ये बदमाश भारत के विभिन्न प्रांतो में घूम-घूम कर चोरी और लूट की वारदातें करते हैं। ये घुमंतू प्रजाति के अपराधी है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में थाना सेक्टर 49 पुलिस ने इस गैंग के चार बदमाशों महाराष्ट्र निवासी आतिश पारदी फरीदाबाद निवासी पवन उर्फ प्रमोद, संजय और गुना, मध्यप्रदेश निवासी गजेंद्र पारदी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। वहीं नोएडा पुलिस और यूपी एसटीएफ ने इस गैंग के 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश को सेक्टर 50 मेट्रो स्टेशन के पास से मुठभेड़ के दौरान वर्ष 2021 में गिरफ्तार किया था।
डीसीपी ने बताया कि ये लोग गर्मी के महीनों में दिल्ली, नोएडा आदि शहरों में पॉश इलाके की कोठियों की रेकी करते हैं। इसके बाद रात को एसी, कूलर के शोर में धीरे से लॉक तोड़कर घरों में घुस जाते हैं। इसके बाद घर के अंदर कपड़े उतारकर कच्छा बनियान में रह जाते हैं और सीसीटीवी से बचने के लिए मास्क पहन लेते हैं। घर के अंदर एक घंटे तक रुकते हैं और फ्रिज में रखा सामान तक खा जाते हैं। नकदी व जेवर कोे बनियान के अंदर डालकर आराम से निकल जाते हैं। गिरोह में 12 से ज्यादा लोग हैं।

यह भी देखे:-

गलगोटियाज विश्वविद्यालय को भारत शिक्षा एक्सपो 2024 में मिला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का अवार्ड
समाजसेवी ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट “श्री संतोष शर्मा अवार्ड" से सम्मानित
उन्नाव रेप के दोषी कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी को बीजेपी ने दिया जिला पंचायत का टिकट
वाट्सअप चैट और ईमेल पे हथियारों की लोकेशन भेजता था आतंकी का आक़ा
के ज़िन्दगी महँगी नही है हमने बना दिया था ......
महिला उन्नति संस्था द्वारा यथार्थ अस्पताल में "महिला सुरक्षा-हमारी जिम्मेदारी" सर्वेक्षण अभियान
योगी ने दिए सख्त निर्देश : एंबुलेंस संचालन की व्यवस्थाओं की निगरानी रखें डीएम
अमित शाह ने नक्सली हमले में शहीद सुरक्षाकर्मियों को दी श्रद्धांजलि, सीएम बघेल भी मौजूद
अश्लील फिल्मों से राज कुंद्रा हर रोज कमाते थे 6-8 लाख रुपये ?
छात्र तीसरी मंजिल से गिरा, मौत
नेफोवा के नेतृत्व में होम बायर्स ने किया प्रदर्शन , दी गिरफ्तार
रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेनों ने मनाया तीज महोत्सव
सतर्क: लखनऊ में दो आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद मध्यप्रदेश में रेड अलर्ट जारी, गृहमंत्री ने दिए निर्...
आबकारी विभाग ने अवैध रूप से शराब बेचने वाले दो लोगों को किया गिरफ्तार
नोएडा के वीवीआईपी सैक्टर 14ए में कोरोना की दस्तक, आज मिले 17 पॉज़िटिव, कोरोना संकमितों की संख्या 470 ...
जिला गौतमबुद्ध नगर में CONTAINMENT ZONE की नई सूची जारी