ग्रेटर नोएडा में हुआ भगवान अयप्पा का भव्य पूजन, श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब
ग्रेटर नोएडा। सत्य सनातन धर्म मंदिर, डेल्टा में रविवार को भगवान अयप्पा की भव्य पूजा का आयोजन किया गया। ग्रेटर नोएडा अयप्पा सेवा समिति, श्रीनारायण संस्कृति चेतना व्यास (रजि.), और भारत नव निर्माण ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।
पूजा का शुभारंभ डेल्टा वन स्थित सनातन धर्म मंदिर में सुबह 5:30 बजे स्थल शुद्धि और गणपति होमम के साथ हुआ। इसके बाद उषा पूजा और भजनों की प्रस्तुति ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। मध्याह्न में भगवान अयप्पा की विशेष पूजा की गई, जिसके बाद शास्ता प्रीति (अन्नदान) का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
शाम को शोभा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें मेलम और पारंपरिक वाद्ययंत्रों की धुनों ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की। शोभा यात्रा के बाद आरती और भजनों का आयोजन हुआ। वैजयंती भजन्स, मयूर विहार फेस-3 की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का समापन रात 9:00 बजे हरिवरासनम और प्रसाद वितरण के साथ हुआ। आयोजकों ने बताया कि यह आयोजन पिछले 19 वर्षों से लगातार हो रहा है और हर साल श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है। भक्तों ने भगवान अयप्पा की पूजा कर शनि दोष से मुक्ति और सुख-समृद्धि की कामना की।
कार्यक्रम की सफलता में आयोजकों अनिल, पी. के. चिबु और जयन का विशेष योगदान रहा। आयोजकों ने सभी भक्तों का आभार प्रकट करते हुए इसे भक्तिमय आयोजन बनाने के लिए धन्यवाद दिया।
इस मौके पर पदाधिकारी और समिति सदस्य:
पी.के. शिबु (अध्यक्ष), राधाकृष्ण कुरुप (उपाध्यक्ष), अनिल नायर (सचिव), एस. जयन (कोषाध्यक्ष), एडवोकेट गिरीश कुमार, टी.डी. जयप्रसाद, राजेश नांबियार, अनीश नांबियार, मणिकंदन जयबलन, टी.जी. विजयकुमार, राजेश कुमार मौजूद रहे।