रयान इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा ने बेनेट यूनिवर्सिटी के स्पार्क टैंक प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन
ग्रेटर नोएडा, 23 नवंबर: रयान इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा के छात्रों ने बेनेट यूनिवर्सिटी में 22 नवंबर 2024 को आयोजित यंग एंटरप्रेन्योर स्टार्टअप प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया। कक्षा XI के चार छात्रों की टीम आदित्य सिंह, काव्यांजलि सिंह, जिया भंडारी, और सुरज मित्तल ने अपने अभिनव प्रोजेक्ट “दिव्या” को प्रस्तुत किया।
यह प्रोजेक्ट मेडिकल टेक्नोलॉजी पर आधारित था, जिसमें QR कोड का इस्तेमाल कर मेडिकल डेटा को डिजिटल रूप में स्टोर करने और उसे आसानी से एक्सेस करने पर फोकस किया गया। 25 स्कूलों में से रयान इंटरनेशनल स्कूल को तीसरे स्थान (दूसरे रनर-अप) पर चुना गया और उन्हें 10,000 रुपये का नकद पुरस्कार मिला। साथ ही GIMS हॉस्पिटल ने उन्हें उनके प्रोजेक्ट को अगले स्तर तक ले जाने के लिए आमंत्रित किया।
जजों ने छात्रों की नवाचार, उत्साह, और आत्मविश्वास की सराहना की। प्रधानाचार्य सुधा सिंह ने छात्रों के प्रयासों और शिक्षकों द्वारा दिए गए समर्थन की सराहना की।
#RyanInternationalSchool #SparkTank #BennettUniversity #YoungEntrepreneurs #MedicalTechnology #Innovation #QRcode #DivyaProject #ProudMoment #GreaterNoida #GIMSHospital #FutureLeaders