राजकीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान (GIMS) में तीन दिवसीय इमरजेंसी लाइफ सपोर्ट ट्रेनिंग संपन्न
ग्रेटर नोएडा। नेशनल इमरजेंसी लाइफ सपोर्ट (एनईएलएस) योजना के तहत मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर, नई दिल्ली और राजकुमारी अमृत कौर कॉलेज ऑफ नर्सिंग, नई दिल्ली के सहयोग से राजकीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान, ग्रेटर नोएडा (GIMS) में 20 से 22 नवंबर 2024 तक तीन दिवसीय इमरजेंसी लाइफ सपोर्ट ट्रेनिंग आयोजित की गई।
संस्थान के एमरजेंसी मेडिसिन विभाग की हेड और स्किल लैब कोऑर्डिनेटर डॉ. सोनल सिंह ने निदेशक डॉ. सौरभ श्रीवास्तव और एनईएलएस कार्यक्रम की कोऑर्डिनेटर सुश्री अनुभूति एंड्रयू के मार्गदर्शन में इस प्रशिक्षण को सफल बनाया। इस कार्यक्रम में दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों के 30 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
प्रशिक्षण में राजस्थान के तीन विशेषज्ञ ट्रेनर—डॉ. दिनेश शर्मा, शक्ति सिंह चौहान और अरविंद सिसोदिया—के साथ हिमाचल पीजीआई, चंडीगढ़ की आरती सैनी ने व्याख्यान दिए।
डॉ. सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य नर्स, डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के बीच कार्यकुशलता बढ़ाना और आपातकालीन स्थिति में मरीजों की जान बचाने की क्षमता को मजबूत करना है।
संकायाध्यक्ष डॉ. अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि प्रशिक्षित प्रतिभागी भविष्य में संस्थान के अन्य कर्मचारियों को स्किल लैब के माध्यम से प्रशिक्षण देंगे, जिससे संस्थान का पूरा स्टाफ इमरजेंसी सेवाओं में दक्ष हो सकेगा।
समापन समारोह के दौरान कर्नल डॉ. ब्रजमोहन ने सभी प्रतिभागियों और ट्रेनर्स को सर्टिफिकेट वितरित किए और उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. शिखर, डॉ. प्रीति और नर्सिंग कॉलेज के संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे।