शारदा विश्वविद्लाया में संतोष ट्राफी का समापन
ग्रेटर नोयडा – नॉलेज पार्क गौतम बुद्ध नगर में स्थित शारदा यूनिवर्सिटी मैदान पर चल रहे 72 संतोष ट्रॉफी फुटबॉल उतर प्रदेश की जीत के साथ समापन हुआ | फाइनल मैच में उत्तर प्रदेश ने हरयाणा को 2-1 से मात दी आज के अंतिम मैच मे शारदा विश्वविद्यालय के छात्र काफी संख्या में उपस्थित थे|शारदा विश्वविद्यालय ने आज के मुख्य मुकाबले के लिए विशेष व्यवस्था की जिसमे 5000 छात्रों के बैठने और मैच देखने के व्यवस्था की गयी और उनको देखने की लिए सुरक्षा का विशेष व्यवस्था की गयी |
मैच के समापन के वक़्त कई विशेष मुख्य अतिथि पधारे जिसमे उतर प्रदेश फुटबॉल संघ के साथ साथ शारदा विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर वाई के गुप्ता, प्रशांत गुप्ता , डॉ निरुपमा और डॉ अरुण वर्मा उपस्थित रहे | डॉ निरुपमा ने मुख्य अतिथि का परिचय खिलाड़यो से कराया .प्रो चांसलर वाई के गुप्ता ने संतोष ट्रॉफी फुटबॉल के शारदा विश्वविधालय में आयोजन के लिए जिला फुटबॉल संघ के सचिव वाज़िद अली को बधाई तथा धन्यवाद् दिया और कहा की उनकी हार्दिक इच्छा है की फ्यूचर भारत फुटबॉल टीम मे 5 खिलाड़ी उतर प्रदेश के हो और भविष्य मे अपना स्तर खेल के जादूगर पेले जैसे हो |
इसके बाद एक्सक्यूटिव डायरेक्टर प्रशांत गुप्ता ने शारदा विश्वविद्यालय मे स्पोर्ट कोटा के एडमिशन मे 80 % तक स्पोर्ट छात्रवृत्ति देने के लिए कहा और साथ ही कहा की शारदा विश्वविद्यालय विश्व मानक खेल सुविधा देने की लिए वचनवध है .फुटबॉल संघ के सचिव वाज़िद अली ने शारदा विश्वविद्यालय को धन्यवाद् दिया जिसने कम समय मे संतोष ट्रॉफी फुटबॉल का सफल आयोजन किया .