राजकुमार भाटी बने समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता
ग्रेटर नोएडा : समाजवादी पार्टी ने गौतमबुद्ध नगर से राजकुमार भाटी और अनिल यादव को प्रवक्ता बनाया है। पार्टी ने इलाहाबाद से रिचा सिंह, फैजाबाद से सैय्यद अब्बास अली जैदी उर्फ रूश्दी मियां, बाराबंकी से फैजल अली किदवई और हरदोई से जितेंद्र और जीतू वर्मा को पैनल लिस्ट में शामिल किया है।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी की ओर से जारी पत्र के अनुसार मीडिया को ये ही बयान देने व टीवी चैनलों की बहस में शामिल होने के लिए अधिकृत हैं। राजकुमार भाटी ग्रेटर नोएडा के लुहारली गांव के रहने वाले हैं। वहीं, नोएडा के सर्फाबाद में रहने वाले अनिल यादव भी लंबे समय से सपा से जुड़े हैं। माना जा रहा है प्रवक्ता बनने के बाद जिले के दोनों नेताओं का कद पार्टी में बढ़ गया है।