धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव की जयंती पर सपा कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान, सामाजिक सेवा के कार्यक्रमों का आयोजन
ग्रेटर नोएडा: समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं भारत के पूर्व रक्षामंत्री नेताजी मुलायम सिंह यादव की जयंती पर सूरजपुर स्थित पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर मानवता की सेवा की। साथ ही, गरीबों, मजदूरों और जरूरतमंदों में कम्बल और फल वितरित किए गए।
कार्यक्रम में एक विचार गोष्ठी भी आयोजित की गई, जहां नेताजी के संघर्षशील जीवन और उनके द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया।
सपा जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने अपने संबोधन में कहा कि नेताजी ने हमेशा गरीबों, मजदूरों, किसानों, अल्पसंख्यकों और पिछड़ों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया और उन्हें सम्मान दिलवाया। उन्होंने डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के विचारों से प्रेरित होकर समाजवादी आंदोलन को नई दिशा दी।
राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि नेताजी ने हमेशा राष्ट्रवाद, लोकतंत्र, समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता को मजबूती प्रदान की और हम सभी को उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।
कार्यक्रम में पार्टी के कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिनमें फकीरचंद नागर, इंदर प्रधान, राहुल अवाना, गजराज नागर, कृष्णा चौहान, अनिल नागर, डॉ. शशि यादव, सुदेश भाटी, और अन्य कई प्रमुख सदस्य मौजूद थे।
यह आयोजन नेताजी मुलायम सिंह यादव की जीवन philosophy और उनके योगदान को याद करने का एक महत्वपूर्ण अवसर बना।