नोएडा: प्रदूषण की शिकायत के लिए व्हाट्सऐप सेवा शुरू
नोएडा प्राधिकरण ने बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए नया कदम उठाते हुए व्हाट्सऐप नंबर 9717080605 जारी किया है। इस नंबर पर लोग ग्रेप (ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान) से संबंधित शिकायतें भेज सकते हैं, जिन पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
शिकायतों की निगरानी जन स्वास्थ्य विभाग के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर द्वारा की जाएगी। प्राप्त शिकायतों पर कार्रवाई के लिए दो से तीन घंटे के भीतर कर्मी मौके पर पहुंचेंगे और समस्या का समाधान करेंगे। साथ ही, कार्रवाई की प्रगति रिपोर्ट भी प्राधिकरण को प्रस्तुत की जाएगी।
प्राधिकरण के जीएम एसीपी सिंह ने जानकारी दी कि नोएडा में वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए कई प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्य मार्गों पर पानी का छिड़काव टैंकरों, वाटर स्प्रिंकलर्स और एंटी-स्मॉग गन की मदद से किया जा रहा है। साथ ही, विभिन्न टीमों द्वारा गांवों और सेक्टरों में निरीक्षण कर लोगों को ग्रेप की गाइडलाइंस और एनजीटी के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
व्हाट्सऐप नंबर 9717080605 पर की गई शिकायतों का निस्तारण तेजी से किया जाएगा, जिससे लोगों को प्रदूषण से राहत मिलेगी। प्राधिकरण ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस काम में किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।