मुख्यमंत्री योगी की राम राम सत्य बोलते हुए सपा नेता ने निकाली अर्थी, अभद्रता करने पर 60 सपाइयों पर मुकदमा दर्ज
ग्रेटर नोएडा: थाना सूरजपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के गेट नंबर-1 और प्राधिकरण के सामने सड़क पर आज समाजवादी पार्टी की छात्र सभा के जिलाध्यक्ष मोहित नागर के नेतृत्व में प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने का प्रयास किया। इससे पहले सा का यूनिट जैतपुर गोल चक्कर से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण तक राम-राम सत्य है बोलते हुए सीएम योगी की अर्थी निकाली थी।
मोहित नागर, निवासी धूमखेड़ा, थाना बादलपुर, गौतमबुद्ध नगर, के साथ लोकेश कुमार (निवासी धूमखेड़ा), नितिन भड़ाना (निवासी दादरी), मोहित तोमर उर्फ नवाबी (निवासी फूलपुर, थाना दादरी), जेपी यादव (निवासी तुगलपुर, थाना नॉलेज पार्क), बादल (निवासी श्यौराजपुर, थाना सूरजपुर) और अन्य लगभग 60 लोग इस प्रदर्शन में शामिल थे।
ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को सड़क बाधित करने और पुतला दहन से रोका। इस पर प्रदर्शनकारियों ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए सरकारी कार्यों में बाधा डालने का प्रयास किया।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मोहित नागर सहित अन्य प्रदर्शनकारियों के खिलाफ थाना सेक्टर-142 में मामला दर्ज किया। अभियोग में मोहित नागर, लोकेश कुमार, नितिन भड़ाना, मोहित तोमर, जेपी यादव, बादल, और 60 अज्ञात व्यक्तियों को नामजद किया गया है।
फिलहाल, पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी भी प्रकार की कानून-व्यवस्था में बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।