दीवार गिरने से हुई मौत के मामले में हुई गिरफ्तारी
नोएडा । थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के बहलोलपुर गांव में दीवार गिरने से सोमवार को हुई एक व्यक्ति की मौत और तीन लोगों के घायल होने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर प्लाट के मालिक और ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना सेक्टर-63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार की शाम को बहलोलपुर गांव के पास अमरनाथ निवासी गीता कॉलोनी के 1000 वर्ग गज के प्लाट की नींव खोदी जा रही थी। इस काम को ठेकेदार कैलाश निवासी खिचड़ीपुर दिल्ली करवा रहा था, तभी प्लाट के पास स्थित एक मकान भर-भराकर नीचे गिर गया। इस घटना में 22 वर्षीय जितेंद्र, 15 वर्षीय प्रशांत, 35 वर्षीय कालू और 22 वर्षीय मायाराम मलवे के नीचे दब गए। जितेंद्र नामक युवक की इस घटना में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस बारे में जितेंद्र के पिता उदय राज ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने मंगलवार को प्लाट के मालिक अमरनाथ तथा ठेकेदार कैलाश को गिरफ्तार कर लिया है।