अगर 500 साल पहले एकजुट हो जाते, तो हमें गुलामी का सामना नहीं करना पड़ता : सीएम योगी

सीएम योगी ने अयोध्या में सुग्रीव किला के श्री राजगोपुरम गेट का किया उद्घाटन

अयोध्या, 20 नवम्बर 2024

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण और सनातन धर्म की एकता के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि 500 सालों से रुका हुआ काम, जिसके लिए अनगिनत पीढ़ियों ने बलिदान दिया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सिर्फ दो साल में पूरा हो गया। उन्होंने यह भी कहा कि अगर देश 500 साल पहले एकजुट होता, तो हमें गुलामी का सामना नहीं करना पड़ता।

सीएम योगी बुधवार को अयोध्या में सुग्रीव किले के श्री राजगोपुरम गेट का उद्घाटन करने के बाद यह बातें कह रहे थे। उन्होंने संतों और महात्माओं से कहा, “हमारे अतीत की यादें हमें समाज को सही दिशा में मार्गदर्शन करने के लिए प्रेरित करती हैं। एकता हमारी सबसे बड़ी ताकत है, और जब हम एकजुट होते हैं, तो दुनिया की कोई भी ताकत हमें कमजोर नहीं कर सकती।”

उन्होंने श्री राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण को पीढ़ियों की लंबी संघर्ष की परिणति बताया और कहा कि यह 500 साल का इंतजार अब खत्म हो चुका है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि का श्रेय उन्होंने सनातन धर्म के अनुयायियों की एकता को दिया।

सीएम योगी ने धर्म और समाज को कमजोर करने वाली ताकतों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने का आह्वान किया और कहा कि समाज से ऐसे तत्वों को अलग करना और उजागर करना धर्म का काम होना चाहिए।

सुग्रीव किले के महत्व को बताते हुए, उन्होंने इसके ऐतिहासिक संबंधों को उजागर किया और कहा कि यह स्थल श्रीराम के वनवास काल से जुड़ा हुआ है। पहले जिस संकीर्ण रास्ते से किले तक पहुंचा जाता था, अब वह चौड़ा हो चुका है, जिससे यह स्थल और भी अधिक सुलभ हो गया है। यह विकास अयोध्या के विकास का हिस्सा है।

अयोध्या को एक धार्मिक और आध्यात्मिक केंद्र के साथ-साथ दुनिया के सबसे सुंदर शहर के रूप में विकसित करने का वचन देते हुए, सीएम योगी ने अयोध्या में बने अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का भी जिक्र किया, जो इसे वैश्विक मंच से जोड़ेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि अयोध्या के साथ-साथ अन्य धार्मिक स्थलों के पुनर्विकास पर भी काम चल रहा है और यह सभी कार्य संतों की मार्गदर्शन में हो रहे हैं।

इस अवसर पर जगद्गुरु रामानुजाचार्य, श्रीविश्वप्रपन्नाचार्य जी महाराज, श्रीराम के पुजारी धर्मदास जी महाराज, अयोध्या के मेयर गिरीशपति त्रिपाठी और अन्य प्रमुख संत एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

यह भी देखे:-

Tokyo Paralympic 2020: स्वर्ण पदक जीतने वाले मनीष नरवाल ने 2016 में किया खेलों का रुख, अर्जुन पुरस्क...
एमबीबीएस 2023 बैच के शैक्षणिक सत्र और वॉइट कोट समारोह का आयोजन
ग्रेटर नोएडा : एडब्लूएचओ सोसाइटी में दिवाली मेला 3 नवम्बर को
रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया
51 साइक्लिस्ट स्वच्छता और वृक्षारोपण के प्रति कर रहे हैं जागरूक
बिसरख में तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी शुरू
गंदगी इतनी है की साँस लेना मुश्किल : नेफोमा
विहिप के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री ने समरसता कार्यक्रम में अनुसूचित जाति के गोत्र के जांच की मांग की
किसान सभा के प्रतिनिधि मंडल  सीएम योगी से की मुलाक़ात, आबादियों की लीजबैक से संबंधित एसआईटी जांच को म...
सर्वत्र ने कबीर भजन की प्रस्तुति देकर किया मंत्रमुग्ध, योग भवन में लाइव कन्सर्ट का हुआ आयोजन
प्रौद्योगिकी नवाचार, टीआरएल और टेक-ट्रांसफर" पर संगोष्ठी का आयोजन
ऋग्वेद पारायण महायज्ञ-2019 , वैदिक ज्ञान की हुईअमृत वर्षा
नकली प्रोटीन सप्लीमेंट बेचने वाली ई-कॉमर्स कंपनियों को पुलिस ने भेजा नोटिस
मिहिर सेना ने उठाया ग्रेनो प्राधिकरण की किसानों के प्रति गलत नीतियों का मुद्दा, डीएम सांसद को सौंपा ...
पुलिस व आरआरएफ पुलिस बल ने किया फ्लैग मार्च
अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन ने चार दिवसीय विज्ञान वर्कशॉप का किया शुभारंभ