किसानों के लिए जरूरी खबर: बिना फार्मर रजिस्ट्री के नहीं मिलेगी PM किसान की 19वीं किस्त
गौतम बुद्ध नगर, 20 नवंबर 2024
गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर उप कृषि निदेशक राजीव कुमार ने जनपद के किसानों को जानकारी दी कि एग्रीस्टैक योजना के तहत 18 नवम्बर से 31 दिसम्बर 2024 तक फार्मर रजिस्ट्री अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य किसानों को कृषि ऋण, बीमा, आदान, किसान क्रेडिट कार्ड और अन्य सरकारी लाभ सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
कृषकों को बताया गया कि यदि वे फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराते हैं, तो उन्हें PM किसान की 19वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा। इस रजिस्ट्री के लिए दो चरण होंगे:
1. प्रथम चरण (18-24 नवम्बर 2024): इस दौरान किसान खुद से या जनसेवा केंद्र (CSC) के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
2. द्वितीय चरण (25 नवम्बर से 31 दिसम्बर 2024): इस दौरान ग्राम पंचायत स्तर पर कैम्प आयोजित किए जाएंगे, जहां कृषि विभाग के कर्मचारियों द्वारा किसानों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।
किसान https://upfr.agristack.gov.in वेबसाइट या Farmer Registry ऐप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
सारांश: अगर आप PM किसान योजना की 19वीं किस्त पाना चाहते हैं, तो अपनी फार्मर रजिस्ट्री जल्द से जल्द करा लें!