मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना: जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न
गौतम बुद्ध नगर, 20 नवंबर 2024
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को लेकर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में अब तक की प्रगति से अवगत कराया।
जिलाधिकारी ने बैठक की समीक्षा करते हुए कहा कि यह योजना उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे इस योजना की गंभीरता को समझें और निर्धारित लक्ष्य के अनुसार अपनी कार्य योजना तैयार करें, ताकि अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त किए जा सकें और योजना का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।
साथ ही जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जनपद में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि हर पात्र लाभार्थी तक इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ पहुंच सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि योजना का अधिकतम लाभ लाभार्थियों तक पहुंचे।
इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे तथा समाज कल्याण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
#मुख्यमंत्रीसामूहिकविवाहयोजना #गौतमबुद्धनगर #जिलाधिकारी #समाजकल्याण #प्रचारप्रसार