युवा प्रतिभाओं को मिलेगा बड़ा मंच: योगी सरकार का बड़ा कदम, 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी एथलेटिक्स अंडर-17 का आयोजन
26-30 नवंबर, लखनऊ में होगा भव्य आयोजन
देशभर से 45,000+ युवा खिलाड़ी होंगे शामिल
पारदर्शिता और शुचिता से होगा प्रतियोगिता का आयोजन
सीएसआर के जरिए मिलेगा युवा खिलाड़ियों को कोचिंग और स्पॉन्सरशिप
लखनऊ, 19 नवंबर: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी एथलेटिक्स अंडर-17 प्रतियोगिता का आयोजन 26 से 30 नवंबर तक गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में करने की घोषणा की है। इस प्रतियोगिता में देशभर से युवा खेल प्रतिभाओं का जमावड़ा होगा और उन्हें एक बड़ा मंच मिलेगा अपनी स्पोर्टिंग स्किल्स को साबित करने का।
स्पोर्ट्स फॉर स्कूल कार्यक्रम के तहत, 2 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों को खेलों के प्रति जागरूक किया जाएगा और उन्हें बेहतर कोचिंग और इक्विपमेंट्स उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा, सीएसआर के माध्यम से विदेशों से भी सहयोग लिया जा रहा है ताकि हमारे युवा खिलाड़ी इंटरनेशनल लेवल की कोचिंग पा सकें।
मुख्य विशेषताएँ:
– इंटरनेशनल लेवल के इक्विपमेंट्स का होगा इस्तेमाल
– खिलाड़ियों के लिए ठहरने, भोजन, और यात्रा की उत्तम व्यवस्था
– पारदर्शिता और शुचिता के साथ होगा खेलों का आयोजन
– यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी
– सीएसआर के जरिए युवाओं को स्पॉन्सरशिप और कोचिंग का लाभ
खेलों का शुभंकर: राज्य के प्रतीक बारहसिंघा से प्रेरित सिंघा शुभंकर के रूप में प्रस्तुत किया गया है। इस आयोजन के तहत वेटरन खिलाड़ियों द्वारा विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।
इस आयोजन से उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को एक नई दिशा मिलेगी और देशभर की युवा प्रतिभाओं को अपनी क्षमताओं को प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
#UPSports #YogiGovernment #NationalAthletics #SportsForSchool #YouthTalent #KheloIndia #Athletics2024 #CSRInitiative