अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में नई क्रांति की तैयारी कर रहा है ग्लोबल एसोसिएशन फॉर कॉर्पोरेट सर्विसेज
नई दिल्ली : एक बार और ग्लोबल एसोसिएशन फॉर कॉर्पोरेट सर्विसेज ने नई सोच को लेकर बहुत बड़े स्तर पर कॉन्क्लेव का आयोजन कियाl जहां पर 600 से ज्यादा कॉर्पोरेट के उच्च पदाधिकारियों ने ग्रीन बिल्डिंग, ऊर्जा संरक्षण एवं अक्षय ऊर्जा जैसे विषयों पर मंथन कियाl जहां प्राकृतिक संसाधनों की एक सीमा है ,अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में बढ़ावा देने में ग्लोबल एसोसिएशन फॉर कॉर्पोरेट सर्विसेस एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहा हैl
इस आयोजन के तत्वधान में राजकुमार सिंह, ऊर्जा मंत्री ,भारत सरकार ने भी भाग लिया और उर्जा के क्षेत्रों में सरकार के कदम एवं योजनाओं की जानकारी दीl उन्होंने कहा कि उर्जा का सही इस्तेमाल और जरूरतमंद लोगों की जरूरत पूरा करने में काफी कारगर साबित होगाl
उन्होंने कहा अक्षय ऊर्जा की अधिक संभावनाओं की तलाश हमें करनी होगी क्योंकि अगली पीढ़ियों के बारे में भी सोचना हमारा ही कर्तव्य हैlइस अवसर पर डॉक्टर सी एस मोहपात्रा, अमरेंद्र खटुआ अवकाशप्राप्त IFS ऑफिसर, प्रमोद सक्सेना, CEO ऑक्सीजन वॉलेट, अंशुल जैन, MD कुशमैन वेकफील्ड, संजय सेठ, CEO गृहi कौंसिल, डॉ योगेंद्र सक्सेना, एडवाइजर सी एस आर TUV जैसे दिग्गजों ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखीl
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कैप्टन राजेश शर्मा ,समीर सक्सेना, राहुल लाल, कपिल खेरा ,साहिब जीत ग्रेवाल एवं इनकी टीम ने दिन रात काफी मेहनत की एवं आयोजन को सफल बनाया जो देश के निर्माण में काफी कारगर सिद्ध हो सकता है एवं एक नई दिशा देगाl इसकी जानकारी श्री अजीत पांडे ने साझा की एवं बधाई दीl