खून के रिश्ते का कर डाला खून, भाई बना कातिल, भाभी से शादी के जुनून में 15 बार चाकू से वार, वॉट्सऐप चैट ने खोला राज़
रविवार को सेक्टर-168 में अजीत की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या अजीत के कजन भाई ने की थी। पुलिस ने घर में लगे कैमरे और मोबाइल डाटा से हत्या का खुलासा किया। हत्या की वजह चचेरे भाई का अजीत की पत्नी यानी भाभी के साथ अवैध संबंध रही। दोनों के बीच करीब डेढ़ साल से अवैध संबंध थे। इसकी जानकारी अजीत को वीडियो कॉल के जरिए लगी। ये वीडियो कॉल अजीत की पत्नी ने आरोपी को की थी। आरोपी की उम्र महज 15 साल 3 महीने है। लेकिन उसकी कद काठी काफी मजबूत है।
वीडियो कॉल के समय अजीत अपने चचेरे भाई के साथ था। दोनों की बहस होने लगी। इस बीच आरोपी ने अजीत को धक्का दिया। जिससे उसका सिर वहां लगे लोहे की राड से टकरा गया। इसके बाद आरोपी ने अजीत के पेट में 15 से ज्यादा वार किया। जिससे अजीत की मौके पर मौत हो गई। हत्या कर से 100 मीटर की दूर घेर में की गई जहां दोनों भाई शाम को जाते थे। हत्या के समय वॉट्सऐप पर करता रहा चैट
डीसीपी ने बताया कि अजीत शराब पीने का आदी था। रविवार रात को जब वो घेर पर आया तो शराब के नशे में था। उसने आरोपी को अपनी पत्नी के साथ वीडियो कॉल पर बात करते देखा। इसका विरोध किया। आरोपी ने उसकी हत्या की। इस दौरान भी वह वाट्सऐप पर अजीत की पत्नी के साथ चैट करता रहा। इसके बाद घेर के पीछे की दीवार कूदकर भाग गया।
दो घंटे बाद पुष्टि करने आया
करीब दो घंटे बाद आरोपी दोबारा से घेर में आया। मौत की पुष्टि की और वहां से घर चला गया। इस दौरान भी वो अजीत की पत्नी से बात कर रहा था। हालांकि पुलिस ने हत्या में पत्नी की बात होने से इनकार किया है। इसके बाद वो घर गया और परिवार के साथ मिलकर अजीत को ढूढने का नाटक करने लगा। सुबह लाश मिलने पर परिवार के साथ मिलकर छह लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा एक्सप्रेस वे थाना में दर्ज कराया।
भाभी से करना चाहता था शादी
आरोपी अपनी भाभी से शादी करना चाहता था। प्यार का ये सिलसिला करीब डेढ़ साल पहले शुरू हुआ। बताया जा रहा है दोनों के बीच संबंध भी थे। लेकिन ये बात अजीत को पता नहीं थी। पुलिस ने जांच शुरू की। इसके बाद आरोपी के फोन के वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम चैट को चेक किया गया। जिसके बाद हत्या की मूल वजह सामने निकल कर आई।
घर में छिपा दिए खून से सने कपड़े
आरोपी हत्या के बाद घर गया। वहां उसने कपड़े बदले और सो गया। इसके बाद सुबह अजीत की तलाश के लिए निकला। इस दौरान उसने खून से सने कपड़े घर में छिपा दिए। साथ ही चाकू को घेर के पास झाड़ियों में ई ट के नीचे छिपा दिया। पुलिस ने कपड़ा और हत्या में प्रयुक्त चाकू दोनों को बरामद किया।