ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली पहुँचाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता – श्रीकांत शर्मा (उर्जा मंत्री)
नोएडा: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने आज सेक्टर- 16 स्थित पावर मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट में “उदय जर्नी” कार्यक्रम का दीप जलाकर उद्घाटन किया है. इस कार्यक्रम के दौरान प्रदेश में बिजली व्यवस्था में सुधार तथा अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली के कनेक्शन उपलब्ध कराने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में मीटर आदि लगवाने पर विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा की गई. “उदय जर्नी” कार्यक्रम का उद्घाटन ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने किया.
इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत के दौरान कहा उत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली
पहुंचाना उत्तर प्रदेश सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकताओं में से एक है . कार्यक्रम के उपरान्त उर्जा मंत्री ने अधिकारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर मसलन विद्युत उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक सुविधाएं कैसे प्राप्त हो, अंडरग्राउंड केबल मीटर लगवाने, लाइन लॉस दूर करने तथा खराब ट्रांसफार्मर को जल्द से जल्द बदलने की योजना को कैसे गति दी जाए इस पर अधिकारियों के साथ चर्चा की .
उन्होंने कहा केंद्र और यूपी सरकार अधिक से अधिक घरों तक बिजली के कनेक्शन पहुंचाने के लिए सौभाग्य योजना पर काम कर रही है इसी के तहत सरकार का प्रयास है कि 2 साल के अंदर सभी ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली पहुंचा पहुंचा दी जाए और बिजली कटौती में कमी की जाए.
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता अलोक कुमार, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कोर्पोरेशन लिमिटेड, अनिल सरदाना, प्रबंध निदेशक टाटा पॉवर, पी.के. पुजारी पूर्व सचिव भारत सरकार, राकेश कुमार अधीक्षण अभियंता तथा विभिन्न जिलों के अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग के अधिकारी मौजूद रहे .