गलगोटियाज यूनिवर्सिटी और निम्मया फाउंडेशन का स्मार्ट फेलोशिप प्रोग्राम: शिक्षा, समाज और महिला सशक्तिकरण पर जोर
18 नवंबर 2024 नोएडा: गलगोटियाज यूनिवर्सिटी और निम्मया फाउंडेशन ने मिलकर एक भव्य दीक्षांत समारोह का आयोजन किया, जिसमें उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने समाज, पर्यावरण और महिला सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रसिद्ध कवि हरिवंश राय बच्चन की प्रेरणादायक पंक्तियों से हुई, जिसने विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति समर्पण की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर सुश्री आराधना गलगोटिया, प्रो. (डॉ.) रेनू लूथरा, सुश्री नव्या नवेली नंदा और श्री सम्यक चक्रवर्ती जैसे प्रमुख अतिथियों ने अपने विचार साझा किए। सुश्री नव्या नंदा ने महिलाओं के सम्मान और आत्मनिर्भरता पर जोर दिया, जबकि श्री सम्यक चक्रवर्ती ने युवाओं को समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया।
गलगोटियाज यूनिवर्सिटी के सीईओ डॉ. ध्रुव गलगोटिया और ऑपरेशंस डायरेक्टर सुश्री आराधना गलगोटिया ने भी महिलाओं के सम्मान और समाज में उनके योगदान को लेकर अपने विचार प्रस्तुत किए।
समारोह का समापन विद्यार्थियों को उनके समर्पण और योगदान के लिए सम्मानित कर किया गया। #SmartFellowship #WomenEmpowerment #GalgotiyaUniversity #InspiringFuture