गाजियाबाद के वोटरों को वोटिंग के दिन छुट्टी, गौतमबुद्ध नगर में काम करने वालों का वेतन नहीं कटेगा: डीएम का आदेश
गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र-56 में 20 नवंबर 2024 (बुधवार) को उपचुनाव होना है। गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने आदेश जारी किया है कि इस दिन गाजियाबाद में वोट देने वाले सभी कर्मचारियों को सवेतन छुट्टी देना जरूरी होगा।
क्या है आदेश?
जिलाधिकारी के आदेश के मुताबिक, किसी भी कारोबार, फैक्ट्री, ऑफिस, या अन्य संस्थान में काम करने वाले वे कर्मचारी, जिनका वोट गाजियाबाद क्षेत्र-56 में है, उन्हें छुट्टी दी जाएगी ताकि वे मतदान कर सकें।
कानूनी कार्रवाई होगी
जिलाधिकारी ने साफ किया है कि जो संस्थान या कंपनी अपने कर्मचारियों को छुट्टी नहीं देंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मतदान का महत्व
प्रशासन ने सभी कर्मचारियों से अपील की है कि वे इस छुट्टी का उपयोग करके अपने वोट का सही तरीके से इस्तेमाल करें। जनपद के सभी व्यवसाय और संस्थानों को इस आदेश का पालन करना जरूरी है।