फिलिपिन्स में परचम लहराने वाले फ़तेह सिंह का जोरदार स्वागत
ग्रेटर नोएडा : फिलीपिंस में 57 किलो ग्राम वर्ग की प्रो-बाॅक्सिंग चैंपियनशिप में देश का नाम रोशन करने वाले फतेह सिंह के गांव नौरंगपुर पहुॅचकर, आज जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने उन्हें शाॅल पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।
बाॅक्सिंग की ट्रेनिंग देने वाले कोच रोशन सिंह का भी जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “आपकी ट्रेनिंग की वजह से ही फतेह सिंह ने यह कारनामा कर दिखाया है।” जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने उपस्थित लोगों के मध्य में कहा कि “पुरानी मान्यताओं के अनुसार बच्चों को खेलने-कूदने से रोका जाता था, लेकिन अब स्थितियां बदली है और खेलों मे नाम रोशन कर, नौजवान अपने गांव के साथ-साथ पूरे देश का नाम रोशन कर रहे हैं, इस सच्चाई को हमें समझना चाहिए तथा नौजवानों की प्रतिभा को परखकर, उनके आगे बढने का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए।’’ उन्होंने कहा फ़तेह सिंह को आगे बढाने के लिए हर जरूरी सुविधा मुहैया करायी जायेंगी ।
कार्यक्रम का आयोजन निरंजन सिंह के आहते में हुआ। इस मौके पर श्री प्रताप सिंह, सुरेशचंद शर्मा, विकास सिंह, प्रकाश नागर, संजय भैया, जतन सिंह भाटी, धीरज सिंह, चैनपाल सिंह भाटी, टेकराम सिंह, धर्मेन्द्र सिंह भाटी, राम सिंह, जगवीर सिंह, जग्गी सिंह, लोकी सिंह, रामपाल सिंह, कुलदीप नागर व सोनू नागर आदि लोग मौजूद रहे।