रेयान ग्रेटर नोएडा IAE अवार्ड 2024 से सम्मानित
रेयान इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा को “इनोवेशन इन पेडागोगिकल इनिशिएटिव्स – 2024” के लिए प्रतिष्ठित IAE अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार स्कूल के शिक्षा के क्षेत्र में किए गए नवाचारों और उत्कृष्ट योगदान को देखते हुए दिया गया है।
पुरस्कार समारोह 16 नवंबर 2024 को दिल्ली के रेडिसन ब्लू होटल, द्वारका में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल शास्त्री थे, जिन्होंने यह सम्मान प्रदान किया।
स्कूल प्रशासन ने इस उपलब्धि के लिए अपने शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों को बधाई दी। साथ ही, स्कूल के चेयरमैन डॉ. एएफ पिंटो और प्रबंध निदेशक मैडम ग्रेस पिंटो का विशेष आभार व्यक्त किया, जिनके मार्गदर्शन से यह सम्मान प्राप्त हुआ।
रेयान स्कूल ने इस उपलब्धि को अपने समर्पित प्रयासों का नतीजा बताया और भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर करने का संकल्प लिया।
#RyanInternationalSchool #IAEAward #InnovationInEducation #GreaterNoida