यूपी दिवस पर सीएम योगी ने किया ट्रेड फेयर में यूपी पवेलियन का किया शुभारंभ, यमुना प्राधिकरण व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण स्टॉल का किया दौरा, प्रयासों की सराहना की

शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नई दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में यूपी पवेलियन का शुभारंभ किया। हॉल नंबर 2 में आयोजित कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित कर उन्होंने समारोह की शुरुआत की और उत्तर प्रदेश के विकास की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। ट्रेड फेयर में पहुंचे सीएम ने यूपी दिवस का भी शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश आज देश ही नहीं, बल्कि विश्वभर के निवेशकों के लिए एक प्रमुख गंतव्य बनता जा रहा है। उन्होंने राज्य में सेमीकंडक्टर पार्क, फिनटेक सिटी, मेडिकल डिवाइसेज पार्क और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जैसी परियोजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि ये योजनाएं प्रदेश की नई पहचान बना रही हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के स्टालों का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों से प्रदेश में चल रही विकास योजनाओं की जानकारी ली।

यमुना प्राधिकरण के स्टाल पर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कपिल सिंह और विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। उन्होंने सेमीकंडक्टर पार्क, फिनटेक सिटी, मेडिकल डिवाइसेज पार्क, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, और हेरिटेज सिटी जैसी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की जानकारी मुख्यमंत्री को दी।

मुख्यमंत्री ने यमुना प्राधिकरण के प्रयासों की सराहना की और उत्तर प्रदेश को उद्योगों और निवेश का प्रमुख केंद्र बनाने पर जोर दिया।

 

ग्रेनो प्राधिकरण के स्टाल पहुंचे मुख्यमंत्री

दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे विश्व व्यापार मेले में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने भी उत्तर प्रदेश पवेलियन में अपना स्टॉल लगाया है। शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्टाल पर पहुंचे। वहां से एक जिला एक उत्पाद योजना के अंतर्गत यूपी पवेलियन में लगे स्टाल की तरफ गए। मुख्यमंत्री ने ग्रेटर नोएडा के स्टॉल में प्रदर्शित परियोजनाओं का अवलोकन किया। उनके साथ प्रमुख सचिव आलोक कुमार, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव, ओएसडी नवीन कुमार सिंह, सहित कई वरिष्ठ अधिकारी गण भी रहे। यूपी पवेलियन का भ्रमण करने के बाद मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक जिला एक उत्पाद एक योजना के अंतर्गत आने वाले उत्पादों को यूपी ट्रेड फेयर से वैश्विक पहचान मिली है। हाल ही में संपन्न यूपी ट्रेड फेयर में लगभग 10 हजार करोड़ रुपए का आर्डर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रगति मैदान में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले के यूपी पवेलियन में भी हथकरघा उद्योग को प्रदर्शित करने का एक बेहतरीन प्लेटफार्म मिला है। बता दें, कि दो हफ्ते तक चलने वाले इस ट्रेड फेयर में लगे स्टाल में प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा की सभी बड़ी परियोजनाएं प्रदर्शित की गई हैं। ग्रेटर नोएडा के स्टॉल पर आईआईटीजीएनएल की इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप, मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब, मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब, आदि परियोजनाओं के बारे में जानकारी प्रदर्शित की गई है।

 

यह भी देखे:-

महाकुंभ 2025 से पहले महामना मदन मोहन मालवीय पार्क का सौंदर्यीकरण, सीएम योगी के नेतृत्व में तीव्र गति...
कुशीनगर की अनीता राय: कोरोना काल में खोली नई राह, केले के उत्पादों से बनी सफल उद्यमी
मानव व जीव जंतुओं की जिंदगी है वृक्ष - सोनू वर्मा
उत्तर प्रदेश में आईएएस अधिकारीयों के तबादले, कई जिलों के डीएम बदले
उत्तर प्रदेश सरकार ने किया आईएएस अधिकारीयों का तबादला
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्वा लाइन मेट्रो विस्तार को मिली हरी झंडी: योगी कैबिनेट के बड़े फैसले
भागीदारी साहित्य उत्सव ने वंचित वर्ग के उत्थान में छेड़ी नई राह, यूपी सरकार की पहल से बढ़ेगा सामाजिक...
गौड़ सिटी के एवेन्यू 6 में डांडिया कार्यक्रम का हुआ आयोजन 
गोरखपुर में प्रदेश का पहला आयुष विश्वविद्यालय, 30 नवम्बर तक पूरा होगा निर्माण कार्य
पराली को लेकर सीएम योगी सख्त, शून्य घटनाओं का लक्ष्य तय
अस्पताल में चल रहे भ्रूण लिंग जांच के खेल का खुलासा, डाक्टर गिरफ्तार
ऐतिहासिक और अभूतपूर्व होगा इस वर्ष का अयोध्या दीपोत्सव: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू, राज्य में होने वाली सभी परीक्षाएं रद्द
शांति समिति की बैठक में आपसी सद्भाव की अपील
यू.पी. रेरा की पहल: शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया में भ्रम दूर, फॉर्म "एम" और "एन" का अंतर अब होगा स...
राहुल चौधरी बने करप्शन फ्री इंडिया संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष