क्रांतिकारी शहीद दरियाव सिंह की स्मृति में बने पार्क : करप्शन फ्री इण्डिया ने दिया ज्ञापन
ग्रेटर नोएडा : गुरुवार को करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने जुनैदपुर गांव के 1857 के क्रांतिकारी शहीद दरियाव सिंह नागर की स्मृति व पार्क के निर्माण की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार को ज्ञापन सौंपा।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि जुनैदपुर गांव के वीर क्रांतिकारी शहीद दरियाव सिंह नागर ने 1857 की क्रांति में देश को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई थी। जिनकी शौर्य गाथा आज भी गांव के बुजुर्गों से सुनने को मिलती है । संगठन के बैनर तले मांग की गई कि गांव में ग्राम समाज की खाली भूमि पर शहीद दरियाव सिंह की स्मृति व पार्क का निर्माण कराया जाए व गाँव के बीच स्थित तालाब का सौन्दर्यकरण कराया जाये।
उन्होंने बताया की गांव की मुख्य सड़क भी गड्ढों में तब्दील हो गई है सड़क का पुनर्निर्माण करने की भी संगठन ने मांग की।संगठन ने गाँव में सफाई कर्मचारी की मांग भी की इस दौरान जिला अध्यक्ष मा.दिनेश नागर ,संजय भैया तुगलपुर, टीकम सिंह, कपिल कुमार ,परविंदर एडवोकेट, एडवोकेट दिनेश भाटी ,एडवोकेट अजय रावल,जगन प्रधान,विकास कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।