ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, पत्नी की मौत, पति और बच्चा घायल
दादरी के जीटी रोड स्थित सीएनजी पंप के पास गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रैक्टर ने बुलेट मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति और डेढ़ वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए।
ससुराल जा रहे थे परिवार संग
हरि सिंह, निवासी गाजियाबाद, ने बताया कि उनका बेटा विनोद कुमार अपनी पत्नी पूजा देवी और बेटे आशुतोष के साथ बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर अलीगढ़ स्थित ससुराल जा रहा था। जैसे ही वे दादरी के कोट गांव के पास पहुंचे, पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।
महिला की मौके पर मौत, बच्चा घायल
टक्कर के बाद तीनों जमीन पर गिर गए। हादसे में पूजा देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि डेढ़ वर्षीय आशुतोष के सिर में गंभीर चोट आई है। लोगों की मदद से विनोद ने अपनी पत्नी और बेटे को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बेटे का इलाज चल रहा है।
ट्रैक्टर चालक की पहचान और केस दर्ज
हरि सिंह ने अपने स्तर पर जांच कर ट्रैक्टर चालक की पहचान दीन मोहम्मद, निवासी गांव पसौड़ा, लोनी, गाजियाबाद के रूप में की। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
इस हादसे ने परिवार को गहरा आघात दिया है। पुलिस अब ट्रैक्टर चालक को पकड़ने और मामले की जांच में जुटी है।