डीपीएस ग्रेटर नोएडा में नेशनल एथलीट मीट बॉयज-2024 का भव्य शुभारंभ
15 नवंबर, ग्रेटर नोएडा। दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा में दो दिवसीय डीपीएस नेशनल एथलीट मीट बॉयज (ओपन)-2024 का शुभारंभ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और जोश से भरे माहौल में हुआ। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भारतभर से 48 टीमों के 10-17 आयु वर्ग के लगभग 400 एथलीट शामिल हुए, जो दौड़, ऊँची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक और चक्का फेंक जैसी प्रतियोगिताओं में अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन कर रहे हैं।
समारोह के मुख्य अतिथि, पद्मश्री और खेलरत्न पुरस्कार से सम्मानित सुमित अंतिल ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं का उद्देश्य आत्मसम्मान, विश्वास और आगे बढ़ने का जज्बा विकसित करना है। उन्होंने समय के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “जो समय की कद्र करता है, वही सफलता की ऊंचाइयों को छूता है।”
विशेष अतिथि स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, हरियाणा के वाइस चांसलर और पूर्व आईपीएस अशोक कुमार ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें लक्ष्य-प्राप्ति के लिए प्रेरित किया। विद्यालय प्रबंधन समिति के चेयरमैन कौशिक दत्ता ने प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा करते हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं और उनके खेल-समर्पण की प्रशंसा की।
प्रधानाचार्या संध्या अवस्थी ने स्वागत भाषण में सभी प्रतिभागियों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “खेल का उद्देश्य केवल जीतना नहीं, बल्कि आपसी मेल-जोल और सद्भाव की भावना को बढ़ावा देना है।” उन्होंने प्रतिभागियों को खेल भावना की शपथ भी दिलाई।
प्रतियोगिता के परिणाम (समाचार लिखे जाने तक):
प्रतियोगिता का समापन 16 नवंबर को विजेताओं को पुरस्कृत करने के साथ होगा।