नोएडा: अवैध संबंधों का खौफनाक अंत, प्रेमी ने की प्रेमिका की गला दबाकर हत्या, पुलिस ने 18 घंटे में सुलझाया मामला
थाना सेक्टर 63, नोएडा पुलिस ने महिला की हत्या के मामले में मात्र 18 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर सनसनीखेज घटना का खुलासा कर दिया। मृतका का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है।
घटना की शुरुआत 14 नवंबर 2024 को हुई, जब पीड़ित पति ने थाना सेक्टर 63 में तहरीर दी। शिकायत में बताया गया कि आरोपी प्रदीप, जो उसकी पत्नी का प्रेमी था, उसे पति और बच्चों को छोड़कर अपने साथ चलने का दबाव बना रहा था। जब महिला ने इनकार किया तो प्रदीप ने गुस्से में आकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद आरोपी मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुकदमा संख्या 520/24 धारा 103/351 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से आरोपी प्रदीप को 15 नवंबर को गढ़ी गोल चक्कर सर्विस रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपी प्रदीप ने स्वीकार किया कि उसने 13 नवंबर को पीड़िता से बहस के दौरान उसे थप्पड़ मारे और हाथापाई के दौरान उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद वह पकड़े जाने के डर से मौके से फरार हो गया और महिला का मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गया।
आरोपी की पहचान प्रदीप (36 वर्ष) पुत्र हरिशंकर सिंह के रूप में हुई है, जो मूल रूप से फर्रुखाबाद जिले का निवासी है और वर्तमान में नोएडा के कृष्णा एन्क्लेव, गढ़ी चौखंडी में रहता है।
नोएडा पुलिस की इस तेज कार्रवाई से इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस ने मृतका का मोबाइल फोन (वीवो कंपनी) भी बरामद कर लिया है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह, उप निरीक्षक देवेंद्र राय और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। नोएडा पुलिस की इस तत्परता से एक बार फिर कानून व्यवस्था पर भरोसा मजबूत हुआ है।