जयंती पर ए के टी यू में भगवान बिरसा मुंडा को किया गया याद
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में शुक्रवार को आदिवासी चेतना के महानायक भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाई गई. माननीय कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडे के निर्देशन एवं कुलसचिव रीना सिंह के नेतृत्व में विश्वविद्यालय अधिकारियों कर्मचारियों एवं शिक्षकों ने बिरसा मुंडा जी के चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर डॉक्टर अनुज कुमार शर्मा ने बिरसा मुंडा जी के जीवन और उनके योगदान पर प्रकाश डाला. बताया कि बेहद कम उम्र में ही उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ आदिवासी आंदोलन को न केवल नेतृत्व प्रदान किया बल्कि मुखर स्वर के रूप में उभरे. छोटी ही उम्र में संघर्ष करते हुए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया. उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता. इस मौके पर सहायक कुलसचिव शिवम गुप्ता सहायक कुलसचिव रंजीत सिंह, व्यवस्था अधिकारी प्रवीण कुमार इन्नोवेशन हब के हेड महीप सिंह, डॉ जयवीर सिंह, आरपी सिंह, ओम सिंह, सहित अन्य लोग मौजूद रहे.