प्रेमिका का खौफनाक इंतकाम

ग्रेटर नोएडा – अंतर्राष्ट्रीय बाॅक्सर जितेंद्र मान की हुई हत्या के मामले में थाना सूरजपुर पुलिस ने एक युवती समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि बाॅक्सर और युवती के अतरंग संबंध थे। बाॅक्सर ने युवती का अश्लील वीडियो बना लिया था जिसे वह डिलीट करने के लिए दबाव बना रही थी।

बाॅक्सर द्वारा वीडियो डिलीट न करने के विवाद में युवती ने बाॅक्सर को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी।
एसपी ग्रामीण सुनीति सिंह ने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र में स्थित एवीजे हाइट नामक सोसाइटी के फ्लैट संख्या-एच-606 में रहने वाले बाॅक्सर जितेंद्र मान की 10 जनवरी को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। उनका शव 14 जनवरी को उनके फ्लैट में पड़ा मिला था। इस मामले की जांच कर रही थाना सूरजपुर पुलिस ने आज बाॅक्सर की महिला मित्र सृष्टि गुप्ता, इमरान सहित तीन को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ के दौरान युवती ने पुलिस को बताया है कि जितेंद्र मान उसे निजी रूप से जिम का प्रशिक्षण देता था। इसी दौरान उसके उससे अतरंग संबंध बन गये। मान ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली थी जिसे वह डिलीट करने के लिए कहती थी।

मान वीडियो के आधार पर उसे ब्लैकमेल करके उससे शारीरिक संबंध बनाता था। एसपी ने बताया कि इस बात से परेशान युवती ने अपने मित्र खुर्जा के रहने वाले इमरान से एक पिस्टल हासिल किया तथा घटना वाले दिन युवती मान के फ्लैट पर पहुंची। उसने मान से वीडियोे डिलीट करने के लिए कहा लेकिन वह नहीं माना। इसी बीच उसने पिस्टल से उस पर अंधाधुंध गोली चला दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में सृष्टि गुप्ता, इमरान व मुकीम शामिल थे। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। बाॅक्सर का लूटा हुआ मोबाइल अभी तक बरामद नहीं हुआ है। एसपी ने बताया कि घटना में प्रयुक्त पिस्टल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

यह भी देखे:-

कमीशन के पैसे न मिलने पर सहकर्मी ने की हत्या, तीन गिरफ्तार
डकैतों ने की बुजुर्ग महिला की हत्या
पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात लुटेरा गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
हत्या के प्रयास में वांटेड चढ़ा पुलिस के हत्थे
लूट में वांटेड बदमाश पुलिस एनकाउंटर में घायल
#UPDATE : ग्रेटर नोएडा के नामी स्कूल में विदेशी छात्र के साथ हो रहा था कुकर्म, आरोपी स्कूल स्टाफ गिर...
कर्ज में डूबे सुनार ने अपहरण का रचा स्वांग,गिरफ्तार
बाइक बोट कंपनी के निवेशकों की महासभा, धन वापसी समेत कई मांग , आप भी पढ़ें
जिम्स के डॉक्टर ने फांसी लगाकर ख़ुदकुशी की
अवैध हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार
जमीनी विवाद में फायरिंग में घायल युवक की मौत
गौतमबुद्धनगर: सुंदर भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य गैंगस्टर को मिली कठोर की सजा
परिवार को नशीला पदार्थ खिला बहू फरार, चार की हालत बिगड़ी  
हनीट्रैप चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, अधिकारी को ब्लैकमेल कर मांग रहे थे मोटी रकम, महिला समेत तीन प...
बीटा 2 पुलिस के हत्थे चढ़ा नशे का सौदागर, अवैध डोडा बरामद 
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ कई बदमाश घायल