यातायात पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी: भंगेल एलिवेटिड रोड निर्माण के चलते डायवर्जन प्लान लागू
भंगेल एलिवेटिड रोड निर्माण: यातायात डायवर्जन योजना लागू
गौतमबुद्धनगर, 14 नवम्बर। भंगेल में निर्माणाधीन एलिवेटिड रोड पर आर०ई० वॉल के निर्माण के कारण गौतमबुद्धनगर यातायात पुलिस ने विशेष डायवर्जन योजना जारी की है। इस डायवर्जन को 16/17 नवम्बर 2024 की मध्यरात्रि से कार्य समाप्ति तक लागू किया जाएगा। यात्रियों से अपील की गई है कि असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।
डायवर्जन मार्ग की जानकारी
1. कुलेशरा/हल्द्वानी/फेस-2 से भंगेल, बरौला और सैक्टर-37 की ओर यातायात
इस मार्ग से आने वाले वाहन एनएसईजेड मेट्रो लाइन तिराहे से बाएं मुड़कर, इण्डिया टीवी सैक्टर-82/92 रेड लाइट से दाएं मुड़ें। इसके बाद पॉकेट-12 सैक्टर-82 से यू-टर्न लेकर आईएसबीटी बस स्टैण्ड, सैक्टर-82 के रास्ते अपने गंतव्य पर जा सकते हैं।
2. भंगेल/बरौला से फेस-2, कुलेशरा/हल्द्वानी की ओर यातायात
इस मार्ग से आने वाले वाहन आईएसबीटी बस स्टैण्ड से पॉकेट-12 सैक्टर-82 से होते हुए इण्डिया टीवी सैक्टर-82/92 रेड लाइट से बाएं मुड़ें और एनएसईजेड मेट्रो लाइन तिराहे से दाएं मुड़कर अपने गंतव्य की ओर जा सकते हैं।
यातायात हेल्पलाइन सहायता उपलब्ध
यात्रियों से अनुरोध है कि वे इस अवधि में असुविधा से बचने के लिए दिए गए वैकल्पिक मार्गों का ही प्रयोग करें। किसी भी प्रकार की यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्पलाइन नम्बर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं।
यातायात पुलिस गौतमबुद्धनगर