Delhi Metropolitan Education में साइबर सुरक्षा पर जागरूकता गोष्ठी, पुलिस ने दी अहम सलाहें
गौतमबुद्ध नगर: पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में साइबर सुरक्षा पर जागरूकता बढ़ाने के लिए पुलिस उपायुक्त साइबर, श्रीमती प्रीति यादव ने Delhi Metropolitan Education का दौरा किया। 14 नवंबर, 2024 को आयोजित इस कार्यक्रम में, उन्होंने छात्र-छात्राओं और स्टाफ को साइबर अपराध से बचने के तरीके बताए।
प्रीति यादव ने विस्तार से समझाया कि कैसे अनजान कॉल्स, वीडियो कॉल्स, और लिंक पर क्लिक करने से बचकर साइबर फ्रॉड से सुरक्षित रहा जा सकता है। उन्होंने सुझाव दिया कि किसी भी अनजान व्यक्ति के संपर्क में आने पर सावधानी बरतें, कस्टमर केयर नंबर के लिए गूगल पर खोज ना करें, और संदिग्ध कॉल्स पर भरोसा ना करें। इस अवसर पर साइबर सेल प्रभारी भी मौजूद रहे।
साइबर क्राइम से बचाव के उपाय:
अनजान व्हाट्सएप या वीडियो कॉल्स से बचें।
गूगल पर कस्टमर केयर नंबर सर्च न करें।
स्काईप कॉल या व्हाट्सएप कॉल के जरिए ऐप इंस्टॉल करने के लिए भेजे लिंक पर क्लिक न करें।
किसी को ओटीपी या निजी जानकारी साझा न करें।
साइबर अपराध से प्रभावित होने की स्थिति में तुरंत ऑनलाइन साइबर हेल्पलाइन 1930 या साइबर पोर्टल http://cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करने की सलाह दी गई।