नोएडा में युवक की नृशंस हत्याः मीट की दुकान पर सामान लेने के दौरान हुआ विवाद, आरोपी फरार
नोएडा के सोरखा में एक युवक की चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान शहजाद पुत्र रफीक के रूप में हुई है, जो मूल रूप से मेरठ का निवासी था और नोएडा में किराए पर रहता था। बताया जा रहा है कि शहजाद किसी कंपनी में काम करता था।
घटना उस वक्त की है जब शहजाद दोपहर में सोरखा की एक मीट की दुकान पर सामान लेने गया। दुकान पर खड़े एक युवक के साथ शहजाद का सामान लेने को लेकर विवाद हो गया, जो बहस से बढ़ते हुए नोकझोंक में बदल गया। डीसीपी राम बदन सिंह ने जानकारी दी कि उसी दौरान आरोपी ने दुकान में रखे चाकू से शहजाद के पेट पर हमला कर दिया। वह तब तक वार करता रहा जब तक शहजाद ने दम नहीं तोड़ दिया। हमले के बाद आरोपी कुछ देर पास की पुलिया पर बैठा रहा और फिर चाकू लेकर मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश के लिए तीन टीमें लगाई गई हैं। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।