मदद का झांसा देकर एटीएम कार्ड बदलने वाले शातिर ठग गिरफ्तार, पुलिस ने भारी मात्रा में कार्ड और हथियार बरामद किए
नोएडा । मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के खाते से रकम निकालने वाले गैंग के दो बदमाशों को थाना सेक्टर 126 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में एटीएम कार्ड, घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल और अवैध हथियार बरामद हुआ है।
पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम राम बदन सिंह ने बताया की बीती रात को एक सूचना का आधार पर थाना सेक्टर 126 पुलिस ने अंकुर और देवेंद्र नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से विभिन्न बैंकों के 40 एटीएम कार्ड, घटना में प्रयुक्त होने वाली मोटरसाइकिल और अवैध हथियार बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी एटीएम मशीन से पैसा निकालने वाले सीधे-साधे लोगों को अपने जाल में फंसाकर मदद के बहाने उनका एटीएम कार्ड बदल लेते हैं, तथा उनके खाते से रकम निकाल लेते हैं। इन बदमाशों ने इस तरह की दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार की है।