श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ में राजवीर सिंह (पूर्व लेखपाल नोएडा) को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, संगठन को मिलेगी मजबूती
13 नवंबर 2024: श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ ने अपने संगठन में कई महत्वपूर्ण नियुक्तियाँ की हैं, जो समाज सेवा और सामाजिक समरसता के क्षेत्र में नए आयाम जोड़ने का काम करेंगी। महापीठ के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष दुष्यंत कुमार गौतम और अंतर्राष्ट्रीय महामंत्री श्री आत्माराम परमार के दिशा निर्देशानुसार, विभिन्न राज्यों से चुनिंदा व्यक्तियों को पदों पर नियुक्त किया गया है।
नवीन नियुक्तियों के तहत, अशोक कुमार भारती को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, देशराज कर्णवाल चमार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, विक्रम जीत को राष्ट्रीय सचिव, और राजवीर सिंह (पूर्व लेखपाल नोएडा, उत्तरप्रदेश) को राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी तथा राष्ट्रीय प्रवक्ता का पद सौंपा गया है। श्री राजवीर सिंह, जो पहले भी समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं, ने अपनी नियुक्ति के बाद कहा, “मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे मैं निष्ठा से निभाऊँगा। समाज में समरसता और एकता के लिए हम सब मिलकर काम करेंगे।”
इन नवनियुक्त पदाधिकारियों का कार्यक्षेत्र सामाजिक समरसता, धर्म परिवर्तन पर रोक और समाज के पिछड़े वर्गों को मुख्यधारा में लाने का होगा। राजवीर सिंह की नेतृत्व क्षमता और समर्पण से महापीठ को अपनी योजनाओं को अधिक प्रभावी ढंग से लागू करने में मदद मिलेगी।
महापीठ के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष दुष्यंत कुमार गौतम ने बताया इन नियुक्ति से महापीठ को अपनी योजनाओं को लागू करने में सहायता मिलेगी और यह संगठन को और अधिक सशक्त बनाएगा।