गलगोटियाज विश्वविद्यालय को भारत शिक्षा एक्सपो 2024 में मिला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का अवार्ड
ग्रेटर नोएडा, 13 नवम्बर 2024: तीन दिवसीय “भारत शिक्षा एक्सपो 2024” के समापन समारोह में आज गलगोटियाज विश्वविद्यालय को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का अवार्ड मिला। यह पुरस्कार विश्वविद्यालय के प्रो. वाइस चांसलर अवधेश कुमार, डा. विन्नी शर्मा, कमल किशोर, मनुराज जायसवाल और विद्यार्थियों को आरएसएस के प्रभारी डा. इन्द्रेश कुमार के हाथों से प्राप्त हुआ। इस मौके पर विश्वविद्यालय के सीईओ डा. ध्रुव गलगोटिया ने सभी को शुभकामनाएँ दी और कहा कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी भविष्य में नए आयामों की स्थापना करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि गलगोटियाज विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों के चहुँमुखी विकास के लिए सदैव संकल्पित है।
भारत शिक्षा एक्सपो 2024 के दौरान विश्वविद्यालय ने विभिन्न महत्वपूर्ण गतिविधियों का आयोजन किया, जिनमें जीएनआईडीए अथॉरिटी के एसीईओ श्री अशोक कुमार द्विवेदी से मुलाकात, प्रसिद्ध स्कूलों के प्रिंसिपलों का स्टॉल दौरा, दो विश्वविद्यालय स्टार्टअप्स का पुरस्कार प्राप्त करना और सेना के कमांडेंट्स द्वारा विद्यार्थियों से वार्तालाप शामिल था। इसके अलावा, कई हजारों छात्रों और माता-पिता ने विश्वविद्यालय के स्टॉल का दौरा किया, जिससे कार्यक्रम की लोकप्रियता में वृद्धि हुई।
गलगोटियाज विश्वविद्यालय के स्टार्टअप्स और नवीन परियोजनाएं, जैसे कि वायरलेस इलेक्ट्रिक सोलर बस, गो-कार्ट, 3डी प्रिंटिंग मशीनें, ड्रोन, और तीरंदाजी जैसे खेल आकर्षण का केंद्र बने। साथ ही, जीआईसीआरआईएसई द्वारा पांच स्टार्टअप्स का इनक्यूबेशन किया गया जिनमें वृक्षषित ईकॉमार्ट, किसान दृष्टि और हाइड्रो-बेस्ड ड्रोन, 4डी ई-ऑटोमोटिव्स, और वुडल्यूमेंस शामिल हैं।
आरएसएस के प्रभारी डा. इन्द्रेश कुमार ने अपने अभिभाषण में समाज में आपसी सहयोग और एकता को मज़बूत करने की बात की और कहा कि जातियों का उद्देश्य सद्भावना और शांति का प्रचार करना है। उन्होंने यह भी कहा कि भक्ति और देश भक्ति हम सबके लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं।
गलगोटियाज विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि ने न केवल शिक्षा के क्षेत्र में अपनी प्रतिष्ठा को और मजबूत किया है, बल्कि छात्रों और समाज के लिए सकारात्मक दिशा भी तय की है।