शातिर चोर गिरफ्तार, 6 मोबाइल फोन बरामद
ग्रेटर नोएडा । थाना जारचा पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। इसके पास से चोरी किए हुए 6 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार की है।
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि उपनिरीक्षक दिव्यांश सिंह बीती रात को गस्त पर थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी के मोबाइल फोन को बेचने के लिए सैथली मंदिर के पास से गुजर रहा है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने राजकुमार पुत्र किरण पाल को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से चोरी किए हुए 6 मोबाइल फोन बरामद किया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि वह उन लोगों को अपना निशाना बनाता है जो लोग शराब पीकर लड़खड़ाते हुए जा रहे होते हैं। पीड़ित ने दिल्ली और गौतम बुद्ध नगर के कई जगहों पर इस तरह की वारदातें करनी स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि इसकी गिरफ्तारी उस समय हुई जब वह चोरी का मोबाइल फोन बेचने के लिए जा रहा था।