सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत का मामला: दो पुलिस कर्मी निलंबित
ग्रेटर नोएडा । थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के नोएडा एक्सप्रेसवे पर बीते रविवार को हाईवे पर खराब खड़े ट्रक से वैगनआर कार के टकराने के बाद हुई पांच लोगों की मौत के मामले में पुलिस अधिकारियों ने कदम उठाते हुए सेक्टर 94 स्थित इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल में तैनात दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। इन पर कार्य में लापरवाही बरतने ने का आरोप है। आरोप है कि एक्सप्रेसवे पर ट्रक खराब खड़ा था, लेकिन पुलिस कर्मियो ने एक्सप्रेसवे पर हो रही सीसीटीवी कैमरे की निगरानी के माध्यम से देखने के बाद, ना तो पुलिस के आला अधिकारी को इसको इसकी सूचना दी, और ना ही ट्रक हटवाने के लिए किसी को सूचित किया। नोएडा एक्सप्रेसवे पर निगरानी के लिए जगह-जगह पर कैमरे लगे हैं, तथा सेक्टर 94 स्थित इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल से एक-एक पल एक्सप्रेसवे पर नजर रखी जाती है। पुलिस उपायुक्त यातायात यमुना प्रसाद ने बताया कि निलंबित किए गए पुलिस कर्मियों के नाम धीरेंद्र और सनी है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान उनकी लापरवाही सामने आई। उसके बाद इन्हें निलंबित किया गया है। बताया जाता है कि घटना के बाद पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने अपने मातहत अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया, तथा यह जांच शुरू हुई कि किसकी लापरवाही से यह घटना हुई। इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। क्षेत्रीय सांसद डॉक्टर महेश शर्मा और दादरी के विधायक तेजपाल नागर भी मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे।
पुलिस मीडिया प्रभारी ने बताया कि रविवार सुबह को 6 बजे के करीब एक वैगन आर कार में सवार होकर अमन पुत्र देवी सिंह उम्र 27 वर्ष, देवी सिंह पुत्र राम शाह निवासी उम्र 60 वर्ष, राजकुमारी पत्नी देवी सिंह उम्र 50 वर्ष, विमलेश पत्नी ज्ञानी सिंह 40 वर्ष, कमलेश पत्नी जीवन उम्र 40 वर्ष, (सभी निवासी काशीराम कॉलोनी ग्राम घोड़ी बछेड़ा दादरी) नोएडा से एक्सप्रेसवे के रास्ते ग्रेटर नोएडा की तरफ जा रहे थे। उन्होंने बताया कि जैसे ही ये लोग सेक्टर 146 मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचे, सड़क के किनारे खराब खड़े एक वाहन से उनकी वैगनआर कार जा टकराई। इस घटना में वैगनआर कार चला रहे अमन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस आयुक्त की मीडिया प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।