नेशनल मार्शल आर्ट्स गेम में मैक्सवींन पब्लिक स्कूल का दबदबा
जहांगीरपुर : सेकंड नेशनल मार्शल आर्ट्स गेम में मैक्सवींनपब्लिक स्कूल जहांगीरपुर का दबदबा रहा. बच्चों ने स्वर्ण व रजत पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 20 मई से 25 मई तक आयोजित सेकंड नेशनल मार्शल आर्ट्स गेम में आयोजित जुडो में विद्यालय के छात्र अमोल कुलश्रेष्ठ, अतुल कुलश्रेष्ठ, कपिल सैनी और कुश्ती मे लोकेश मीणा व हर्ष गौतम ने स्वर्ण पदक जीते। कराटे में सिद्धार्थ सिंह व सक्षम भारद्वाज ने रजत पदक पर कब्जा किया। अमोल कुलश्रेष्ठ ने कराटे में कांस्य पदक जीता। वही कराटे में विद्यालय के ही छात्र जॉनसन मसीह व हिमांशु कुमार ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रभात शर्मा व प्रबंधक योगेंद्र सैनी ने सभी विजय छात्रों को बधाई देते हुए सम्मानित किया। — रिपोर्ट : विनय शर्मा