नर्सरी संचालक से ट्रांसपोर्ट कंपनी ने की लाखों की ठगी, मामला दर्ज
ग्रेटर नोएडा: थाना दादरी में नर्सरी कारोबार करने वाले एक व्यक्ति के साथ लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचारियों ने उनके साथ धोखा कर दिए गए पौधों को बीच रास्ते में ही बेच डाला, जिससे उन्हें करीब 25 लाख रुपए का नुकसान हुआ।
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित ने बीती रात रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि उनका नर्सरी का व्यवसाय है और उन्हें मैसूर स्थित एक संस्थान को पेड़-पौधे भेजने थे। इसके लिए उन्होंने ट्रांसपोर्ट कंपनी के माध्यम से पौधों को भेजने का इंतजाम किया। 23 लाख रुपए पौधों के एवज में और 1.3 लाख रुपए ट्रांसपोर्ट का किराया एडवांस में जमा किया गया था।
शिकायत के अनुसार, ट्रांसपोर्ट कंपनी के लोगों ने धोखाधड़ी करते हुए पौधों को सही स्थान पर नहीं पहुंचाया, बल्कि बीच में ही उन्हें बेच दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मियों से पूछताछ की जा रही है।