गलगोटिया विश्वविद्यालय के स्टॉल पर शिक्षामंत्री ने लिया इलेक्ट्रिक सोलर बस का अनुभव, भारत शिक्षा एक्सपो 2024 में दिखी छात्रों की अद्भुत प्रतिभा

ग्रेटर नोएडा, 11 नवंबर 2024 – भारत शिक्षा एक्सपो 2024 में गलगोटिया विश्वविद्यालय के स्टॉल पर उत्तर प्रदेश के शिक्षामंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने छात्रों द्वारा तैयार की गई इलेक्ट्रिक सोलर बस की सवारी का आनंद लिया। इस दौरान उनके साथ ग्रेटर नोएडा की एसीईओ प्रेरणा सिंह और एक्सपो के चेयरमैन डॉ. हरिवंश चतुर्वेदी भी मौजूद रहे। शिक्षामंत्री ने कहा कि देश के युवा अद्वितीय प्रतिभा के धनी हैं और नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने गलगोटिया विश्वविद्यालय के जीआईसी राइज़ (गलगोटिया इनक्यूबेशन सेंटर फॉर रिसर्च, इनोवेशन, स्टार्टअप), आईओएस डेवलपमेंट सेंटर और एक्सक्यूसाइट स्पोर्ट्स सेंटर की कार्यप्रणाली का भी निरीक्षण किया और छात्रों के सर्वांगीण विकास के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता की सराहना की।

भारत शिक्षा एक्सपो 2024: शिक्षा जगत का महासंगम

उद्घाटन समारोह में योगेन्द्र उपाध्याय ने भारत शिक्षा एक्सपो 2024 को “शिक्षा जगत का महासंगम और महातीर्थ” कहा। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम को उन्होंने नई पीढ़ियों के लिए सीखने और विकास का महत्वपूर्ण अवसर बताया। उपाध्याय ने कहा कि यह आयोजन बच्चों के बहुआयामी विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा, जिससे वे अपने सपनों को आकार देने के लिए नए मार्ग तलाश सकेंगे।

शैक्षिक नवाचार का मंच

भारत शिक्षा एक्सपो 2024 एक महत्वपूर्ण शैक्षिक कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों, शैक्षिक संस्थानों और प्रौद्योगिकी प्रदाताओं को एक मंच पर लाना है। यह आयोजन शिक्षा में नवीनतम रुझानों, प्रौद्योगिकियों और प्रगतियों को प्रदर्शित करने और ज्ञान के आदान-प्रदान के लिए सहयोग बढ़ाने का अवसर प्रदान करता है।

सीईओ डॉ. ध्रुव गलगोटिया का संदेश

इस अवसर पर गलगोटिया विश्वविद्यालय के सीईओ डॉ. ध्रुव गलगोटिया ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत, दूरदृष्टि, संकल्प और अनुशासन ही जीवन में सफलता की कुंजी हैं। उन्होंने कहा कि भारत शिक्षा एक्सपो 2024 भारतीय शिक्षा के भविष्य को संवारने, शैक्षिक अंतराल को पाटने और समावेशी विकास को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। उन्होंने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

कार्यक्रम में गलगोटिया विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. के. मल्लिखार्जुन बाबू, प्रो-वाइस चांसलर डॉ. अवधेश कुमार और कुलसचिव डॉ. नितिन गौर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

यह भी देखे:-

शारदा विश्वविद्यालय की एनसीसी  छात्राओं ने महिलाओं के मासिक धर्म प्रति किया जागरूक 
महिलाओं को देवी या डायन न बनाकर उन्हें बराबरी का दर्जा दें - एएसपी डॅा . अनिल कुमार
जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स मे "फिट इंडिया चैलेंज" के अन्तर्गत योग अभ्यास का विशाल आयोजन
गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में iNeuron प्रौद्योगिकी के सहयोग से टेक-ए-थॉन 2022 का हुआ आयोजन
जीएनआईओटी मेगा जॉब फेयर में 12 बड़ी कंपनियों द्वारा शिरकत
तक्ष बमनावत ने छोटी सी उम्र में लिख डाले फिक्शन और नन फिक्शन पर कई उपन्यास, शरू की खुद की प्रकाशन...
कोरोना वायरस एवं देश व्यापी बन्दी में बुद्ध की शिक्षाओं की प्रासंगिकता
जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल ने मनाया ऑनलाइन गणतंत्र दिवस समारोह
आई.टी.एस. डेन्टल काॅलिज में ”ओरल इम्पलांटोलोजी" पर कार्यशाला का आयोजन
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय का भारत शिक्षा एक्सपो में प्रभावी सहभागिता रही
Ryan Greater Noida Won Inter School Badminton Championship-2022
छात्राओं में भागवत गीता का वितरण, बताई गई कर्म की परिभाषा
Diwali Celebrations at Ryan Greater Noida
शारदा ने मनाया विश्व विकलांगता दिवस
शिक्षा मंत्री प्रधान से मिले डीयू के छात्र,  ओपेन बुक   परीक्षा की उठाई मांग
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र (2022-23) का आगाज