गुड़गांव से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, अज्ञात वाहन चालक फरार
ग्रेटर नोएडा। गुड़गांव से अपने घर लौट रहे युवक की मोटरसाइकिल को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें गंभीर रूप से घायल युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित मोहन पुत्र मेवाराम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उनका नाती दीपक, पुत्र सुरेंद्र, जो अलीगढ़ जनपद का निवासी था, हीरो मोटर कॉर्प लिमिटेड, गुड़गांव में कार्यरत था।
जानकारी के मुताबिक, दीपक रात को अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर गुड़गांव से अलीगढ़ स्थित अपने घर जा रहा था। इसी दौरान ग्राम झुप्पा के पास एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। दुर्घटना में दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तत्काल जेवर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार वाहन चालक की तलाश में जुटी है।