नोएडा में चोरी करने वाले संगठित गिरोह के सात बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट, संपत्ति होगी कुर्क
नोएडा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सक्रिय संगठित चोरी गिरोह के सात बदमाशों पर नोएडा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि इस गिरोह के सदस्य, जिनमें मोनू उर्फ मोहसिन, मोहम्मद हाफीज उर्फ बंगाली, रूपेश, नदीम, सत्यम राय, आशीष चौहान, और योगेश गुप्ता उर्फ सोनू शामिल हैं, लंबे समय से घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये बदमाश संगठित गिरोह बनाकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में लोगों के घरों को निशाना बनाते थे। इनके खिलाफ पहले से दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं, और पुलिस इनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। प्रभारी निरीक्षक शर्मा ने बताया कि गिरोह की आपराधिक गतिविधियों से अर्जित संपत्ति को जल्द ही कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी, ताकि इनके आपराधिक मंसूबों पर अंकुश लगाया जा सके।
पुलिस द्वारा ऐसे गिरोहों के खिलाफ की गई यह कार्रवाई अपराधियों में भय का माहौल उत्पन्न करने और चोरी की बढ़ती घटनाओं पर नियंत्रण लगाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।