गाजियाबाद में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में गौतमबुद्धनगर के अधिवक्ता हड़ताल पर, जिला जज की बर्खास्तगी और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग
ग्रेटर नोएडा। अक्टूबर में गाजियाबाद में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज की घटना के विरोध में जिला सिविल एवं क्रिमिनल बार एसोसिएशन, गौतमबुद्धनगर के अधिवक्ता हड़ताल पर हैं। अधिवक्ताओं की मांग है कि गाजियाबाद के जिला जज को बर्खास्त किया जाए और लाठीचार्ज में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश भाटी और सचिव धीरेंद्र भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि वकीलों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए जिले के अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन जारी रखा है। उन्होंने कहा कि गौतमबुद्धनगर का बार एसोसिएशन गाजियाबाद के वकीलों के साथ खड़ा है और पुलिस द्वारा किए गए अनुचित व्यवहार का विरोध कर रहा है।
अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन को और भी उग्र करेंगे।