शारदा विश्विद्यालय में 72nd वरिष्ठ राष्ट्रीय पुरुष फुटबॉल चैम्पियनशिप का शुभारम्भ
ग्रेटर नोएडा : शारदा विश्वविधालय में आज 72 वरिष्ठ राष्ट्रीय पुरुष फुटबॉल चैम्पियनशिप 2017-18 का शुभारम्भ हुआ| 6 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 8 राज्यों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं| आज के ग्रुप ए का पहला मैच चंडीगढ़ और उत्तराखंड के बीच खेला गया जिसमे चंडीगढ़ ने उत्तराखंड को तीन – एक के अंतर से हरा दिया| विजेता टीम के तरफ से प्रतीक जोशी ने 70 तथा 88 वे मिनट में दो गोल किया तथा एक गोल ब्रजेन्द्रपाल सिंह ने किया| उत्तराखंड के लिए एकमात्र गोल अभिषेक रावत ने 27 वे मिनट में किया| हलाकि प्रथम हाफ में उत्तराखंड का दबदबा ज्यादा था और दोनों टीमें हाफ टाइम तक एक एक के बराबरी पर थे लेकिन दूसरे हाफ में प्रतीक के दो गोलों ने मैच का पासा पलट दिया|
इसके पहले उद्घाटन समारोह में उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ तथा गौतम बुध नगर जिला फूटबाल संघ के सभी अधिकारी उपस्थित थे| जिले के कई गण्यमान व्यक्ति भी आज उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे| टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि शारदा विश्वविधालय के चांसलर पी के गुप्ता ने खेल के कार्यकम के सफल आयोजन के लिए बधाई तथा सुभकामनाएँ दी| साथ ही कहा की युवाऔ को मोबाइल से निकलकर मैदान में आना चाहिए मानसिक विकास के साथ साथ शारीरिक विकास भी जरुरी है| प्रो चांसलर वाई के गुप्ता ने संतोष ट्रॉफी फुटबॉल के शारदा विश्वविधालय में आयोजन के लिए जिला फुटबॉल संघ के सचिव वाज़िद अली को बधाई तथा धन्यवाद् दिया| कुलपति बी एस पंवार ने छात्रों से बड़ी संख्या में इस खेल के आयोजन में भाग ले और इसे सफल करने का आह्वाहन किया| जिला फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष विनय शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा की जिले में आयोजन से युवाओं को प्रोत्साहन मिलेगा तथा फुटबॉल के प्रति उनका रूचि बढ़ेगा|
ग्रेटर नॉएडा के स्कूली बच्चों ने कई सारे रंगारंग कार्यक्रम पेश किया| शारदा विध्वविधालय के विदेशी छात्रों ने अपने डांस से सब का मन मोहा|