ग्रेटर नोएडा के ईशान मिश्रा ने उ.प्र. संगीत नाटक अकादमी की शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता में प्राप्त किया प्रथम स्थान, गुरु पंडित मिथिलेश कुमार झा के मार्गदर्शन से मिली सफलता
ग्रेटर नोएडा/गाजियाबाद: उ.प्र. संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ द्वारा आयोजित शास्त्रीय संभागीय संगीत प्रतियोगिता 2024-25 के अंतर्गत गाजियाबाद में आयोजित मण्डल स्तरीय संगीत मुकाबले में बाल संगीतकार ईशान मिश्रा ने अपनी उत्कृष्ट तबला वादन कला से प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 11 नवंबर 2024 को गुरु श्री कुंदन लाल गंगानी संगीत अकादमी, गाजियाबाद में आयोजित की गई थी, जिसमें गायन, वादन और नृत्य के विभिन्न वर्गों में प्रतिभागियों ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया।
ईशान मिश्रा ने बाल वर्ग में अवनद्ध वाद्य यंत्र तबला वादन की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पहले स्थान पर कब्जा जमाया। इस सफलता के पीछे उनके गुरु पंडित मिथिलेश कुमार झा की निरंतर मेहनत, समर्पण और मार्गदर्शन है, जिन्होंने ईशान को इस प्रतिस्पर्धा में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
ईशान मिश्रा डीपीएस ग्रेटर नोएडा के छठवीं के छात्र हैं। उनके माता-पिता, हिमांशु मिश्रा और उनकी माता श्रुति मिश्रा, ने भी उनकी संगीत यात्रा में अहम भूमिका निभाई है। उनका आशीर्वाद और प्रोत्साहन ही ईशान को सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सहायक बने।
उ.प्र. संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ ने ईशान मिश्रा को इस सफलता के लिए प्रमाणपत्र प्रदान किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
शास्त्रीय संगीत की यह प्रतियोगिता न केवल संगीतकारों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है, बल्कि यह युवाओं को भारतीय संगीत की समृद्ध परंपरा से जुड़ने और अपनी कला में निपुणता हासिल करने का अवसर भी प्रदान करती है।