कासना पुलिस ने हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार, अवैध तमंचा बरामद
ग्रेटर नोएडा: थाना कासना पुलिस ने 9 नवंबर 2024 को मिर्जा चौराहे से एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से एक अवैध देशी तमंचा .315 बोर बरामद हुआ। पुलिस ने तस्करी के इस मामले को लेकर सख्ती दिखाते हुए अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान बाबू खान पुत्र अल्लामेहर, निवासी ग्राम घुघरावली बनवारीपुर, थाना सलेमपुर, जिला बुलन्दशहर के रूप में हुई है। वर्तमान में वह सी 105 आबादी मकान, ग्राम खानपुर, थाना कासना, जिला गौतमबुद्धनगर में रहता है। अभियुक्त की उम्र 25 वर्ष है और उसका आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।
इस कार्रवाई से पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी के नेटवर्क पर नकेल कसने का प्रयास किया है, और जांच जारी है ताकि इस अपराध में शामिल अन्य आरोपियों को भी पकड़ा जा सके।